लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 6 -- लखीमपुर। बेहजम ब्लॉक के पैला गांव में शनिवार सुबह निर्माणाधीन मॉडल स्कूल का एक छज्जा के अचानक गिरने से दो मजदूर घायल हो गए। पैला गांव में मॉडल स्कूल का निर्माण कार्य चल रहा है। स्कूल की निर्माण प्रक्रिया के दौरान एक मंजिल पर छज्जा का निर्माण किया गया था, जो शनिवार सुबह मजदूरों के काम के दौरान अचानक नीचे गिर गया। उस समय मजदूर पड़ोस में कार्य कर रहे थे और छज्जा के गिरने से दो मजदूर घायल हो गए। घायल मजदूरों को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने न केवल निर्माण व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, बल्कि स्थानीय प्रशासन की अनदेखी पर भी चिंता जताई है। ग्राम प्रधान श्रीपाल ने बताया कि दुर्घटना के बाद जो छज्जा गिरा था, उसे ठेकेदार ने तोड़कर मलबा हटा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...