लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 18 -- लखीमपुर। थाना हैदराबाद के महेशपुर गांव के पास से निकल रही बड़ी नहर में गुरुवार की सुबह एक महिला की लाश उतराती हुई पाई गई। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। अभी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। गुरुवार की सबेरे करीब साढ़े दस बजे थाना हैदराबाद के अन्तर्गत महेशपुर के पास किसान खेत पर जा रहे थे। इस दौरान बड़ी नहर में उनको एक महिला की लाश उतराती हुई दिखाई दी। किसानों की सूचना पर मौके पर थाना प्रभारी सुनील कुमार मलिक मय पुलिस बल के साथ पहुंच गये। शव बाहर निकलवाया गया। पुलिस महिला के शव की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...