लखीमपुरखीरी, फरवरी 14 -- लखीमपुर। शारदा व घाघरा नदियों के कहर से खीरी जिले को बचाने के लिए इस बार समय से बजट जारी किया गया है। प्रदेश सरकार ने बाढ़ आने से पहले ही सभी तैयारियां पूरी करने, कटान वाले स्थलों को चिह्नित कर वहां कटानरोधी काम कराने का निर्देश दिया है। खीरी जिले में 11 जगहों पर कटानरोधी काम कराने के लिए 53.35 करोड़ की परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं। बाढ़ खंड ने सर्वे कर तैयारी पूरी कर ली है लेकिन यह काम कहां-कहां कराने हैं, इसे बताने से जिम्मेदार अधिकारी कतरा रहे हैं। शारदा व घाघरा नदी का कटान रोकने के लिए बाढ़ खंड ने 11 स्थलों को चिह्नित कर एस्टीमेट तैयार कर शासन को भेजा। शासन ने यहां कटानरोधी काम कराने के लिए 53.35 करोड़ रुपये की स्वीकृति दे दी है। मानसून से पहले सभी काम पूरे करने का निर्देश भी दिया गया है। परियोजनाएं स्वीकृत हो...