लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 8 -- मंगलवार को खीरी में महर्षि वाल्मीकि जयंती हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाई गई। मंदिरों में दीप प्रज्वलन, दीपदान के साथ-साथ वाल्मीकि रामायण का अखंड पाठ शुरू किया गया। वहीं शाम को शहर में भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई। इस अवसर पर शासन के निर्देश पर जिले की सभी तहसील, विकासखंड एवं नगरीय निकाय स्तर पर विभिन्न मंदिरों में संस्कृति विभाग में पंजीकृत सांस्कृतिक भजन मंडलियों ने रामायण का अखंड पाठ शुरू किया। फॉरेस्ट कॉलोनी मंदिर में पूजा-प्रतिष्ठा का आयोजन हुआ, जिसमें सीडीओ अभिषेक कुमार ने महार्षि वाल्मीकि जी की चित्र पर माल्यार्पण किया तथा अखंड रामायण पाठ शुरू कराया। इस अवसर पर डीडीओ गजेंद्र प्रताप सिंह, सीवीओ डॉ. दिनेश सचान, पर्यटन सूचना अधिकारी संजय भंडारी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी और श्रद्धालु मौजूद रहे। पूरे जिले में द...