लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 10 -- लखीमपुर। धार्मिक स्थलों, ट्रस्ट की जमीनों पर अवैध निर्माण और कब्जों के खिलाफ बुधवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया गया। सनातनी धार्मिक स्थल बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले जुटे कई संगठन के लोगो ने खीरी टाउन और गोला में अवैध निर्माण का मुद्दा उठाया। प्रदर्शन में शामिल विश्व हिंदू परिषद के नेता आचार्य संजय मिश्र ने बताया कि जिले में मंदिर , ट्रस्ट की जमीन पर विशेष समुदाय के लोग अधिकारियों व लेखपालों से मिलकर कब्जा कर रहे हैं। उनके कागज में फेर बदल कर रहे हैं। खीरी टाउन में प्राचीन श्री राधाकृष्ण मंदिर ठाकुर जी मंदिर पट्टी रामदास की जमीन पर कब्जा करके समुदाय विशेष के लोग धार्मिक स्थल का निर्माण कर रहे हैं। कई बार एसडीएम से कहने के बाद भी निर्माण नहीं रुक रहा। इसी तरह गोला में भी अवैध मजार का निर्माण कर लिया गया। कई ...