गंगापार, सितम्बर 12 -- बुधवार रात खीरी थाने के ओबरी-चपरो गांव में पुलिसिया कार्रवाई पर लोगों में आक्रोश है। पुलिस पर आरोप है कि एक महिला जिसका दो माह का बच्चा है उसको भी जेल भेज दिया। जिससे लोग आक्रोशित हैं। शुक्रवार को उसी घटना के विरोध में जिला पंचायत सदस्य पिंटू चौबे के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीएम कोरांव संदीप तिवारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से जांच के साथ कठोर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव की दो महिलाओं ने पुलिस को मारा पीटा, इतना ही नहीं जो महिलाएं घूंघट में रहती हैं उन पर मनगढ़ंत और झूठी कहानी गढ़ी गई कि महिला दरोगा को उन्होंने लहूलुहान कर दिया। यह आरोप झूठा और दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस कार्रवाई की किसी सक्षम अधिकारी से जांच कराई जाय अन्यथा वे इस मामले पर आंदोलन करन...