लखीमपुरखीरी, जून 4 -- ढखेरवा। खीरी के पढुआ थाना इलाके के मोहनापुर भगहर झील में मंगलवार दोपहर नाव डूबने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में नाव सवार एमबीबीएस छात्र व उसका चचेरा भाई झील में डूब गए। ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत से दोनों को झील से बाहर निकाला लेकिन तब तक एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे युवक का इलाज जारी है। मृतक सेमरा बाजार के प्रधान का पुत्र था। सूचना पर एसडीएम भी गांव पहुंचे। सेमरा बाजार गांव निवासी ग्राम प्रधान मोबीन अहमद का बेटा 20 वर्षीय मो. कैफ नोएडा में एमबीबीएस का छात्र था। एक हफ्ते पहले वह छुट्टी बिताने गांव आया था। मंगलवार दोपहर वह चचेरे भाई जावेद आलम के साथ मोहनापुर भगहर झील की ओर टहलने गया था। बताया जाता है कि झील में पड़ी नाव में दोनों सवार होकर झील में उतर गए। नाव झील में ही थी कि तेज बहाव की वजह से नाव टूट गई और दोनों युव...