लखीमपुरखीरी, मई 28 -- लखीमपुर। दक्षिण खीरी के जंगल में रहने वाले बाघों का बदलता बर्ताव वन विभाग के अधिकारियों व वन्यजीव विशेषज्ञों को हैरत में डाल रहा है। हाल ही में दक्षिण खीरी की शारदानगर रेंज में एक महिला की जान लेने वाले बाघ ने अपना ठिकाना ऐसी जगह बनाया, जिससे वनाधिकारी भी हिरासत में हैं। खुलासा तब हुआ जब यह बाघ सीतापुर जिले के लहरपुर इलाके से पकड़ा गया और तस्वीरों व उसकी धारियों से उसकी शिनाख्त शारदानगर रेंज के बाघ के रूप में हुई। लहरपुर का यह इलाका आबादी और कृषि क्षेत्र में आता है और यह शारदानगर के जंगलों से करीब 29 किलोमीटर दूर है। जंगल क्षेत्र से हटकर गैर जंगल क्षेत्र में ठिकाना बनाने को लेकर बाघ के व्यवहार में जो बदलाव आया है उसको लेकर दक्षिण खीरी वन विभाग ने एक टीम बनाई है। यह टीम बाघ के बदले व्यवहार का अध्ययन करेगी कि किन कारणो...