लखीमपुरखीरी, नवम्बर 13 -- जहाँ पूरे प्रदेश में यूपी बोर्ड परीक्षा में छात्राओं की संख्या हर साल बढ़ रही है, वहीं खीरी जिला इस बार उलटी दिशा में चला गया है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों वर्गों में इस वर्ष बेटियों की संख्या घट गई है। इस बार जिले में हाईस्कूल में लगभग 1 प्रतिशत तो वही इंटरमीडिएट में लगभग 14 प्रतिशत की गिरावट आई है। आकड़े बताते हैं कि बीते वर्ष की तुलना में खीरी में इस बार सैकड़ों छात्राएं कम पंजीकृत हुई हैं। जिससे जिले में बेटियों की भागीदारी का ग्राफ नीचे आया है। इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल वर्ग में 21,750 छात्राएं पंजीकृत हुई हैं, जबकि पिछले वर्ष यह संख्या 22,006 थी। वहीं इंटरमीडिएट वर्ग में इस बार 18,189 छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होंगी, जबकि बीते वर्ष 21,222 छात्राओं ने नामांकन कराया था। आँकड़ों के अनुसार, ...