लखीमपुरखीरी, जून 4 -- लखीमपुर। खीरी जिले में तैनात परियोजना अधिकारी डूडा डॉ. अजय कुमार सिंह की कार लखनऊ से वापस खीरी आते समय सीतापुर जिले में हरगांव थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। हादसे में परियोजना अधिकारी की मौत हो गई जबकि उनकी कार में बैठा कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल कर्मचारी को जिला अस्पताल खीरी ले जाया गया। पीओ की मौत से अधिकारियों में शोक की लहर है। मूल रूप से बस्ती जिले के पेंदा गांव निवासी डॉ. अजय कुमार सिंह लखीमपुर में डूडा परियोजना अधिकारी के पद पर तैनात थे। सोमवार देर शाम वह लखनऊ में एसकेडी के पास वृंदावन विस्तार कालोनी में अपने परिवार से मिलने गए थे। मंगलवार दोपहर उनको दुधवा में राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर आयोजित बैठक में शामिल होना था। ऐसे में वह अपनी कार से कर्मचारी नितीश पटेल के साथ वापस लौ...