लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 9 -- लखीमपुर। दुधवा टाइगर रिजर्व बफर जोन की भीरा वन रेंज में मंगलवार सुबह मादा तेंदुआ का शव बरामद हुआ है। सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर रेंज ऑफिस पर भेजा गया है। मंगलवार सुबह भीरा थाना क्षेत्र के दीवानटांडा गांव के खेतों में जब गांव वाले गए तो उनको एक तेंदुए का शव पड़ा मिला। सूचना पर रेंज अफसर अखिलेश शर्मा भी टीम के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। तेंदुए के शरीर पर चोटों के निशान भी मौजूद हैं। वन विभाग के रेंजर ने बताया कि मृत मिला तेंदुआ मादा है और उसकी उम्र तीन साल के करीब लग रही है। वन विभाग ने अधिकारियों ने आपसी संघर्ष में तेंदुए के मारे जाने की बात कही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दुधवा के निदेशक डॉ एच राजा मोहन ने भी तेंदुए का शव मिलने की पुष्टि की ह...