लखीमपुरखीरी, सितम्बर 17 -- खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र में कच्चे पुल को पार कर रहे किसान को कंडवा नदी से निकला मगरमच्छ खींच ले गया। ग्रामीणों की सूचना पर गोताखोरों ने लापता किसान की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि वन विभाग ने मगरमच्छ के हमले की अभी पुष्टि नहीं की है। फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के अंजनापुर गांव का 56 वर्षीय श्यामप्यारे सदर कोतवाली क्षेत्र के चौखड़िया गांव के बीच बहने वाली कंडवा नदी पर बने पुल से गुजर रहा था। यहां पक्का पुल न होने से ग्रामीणों ने जुगाड़ करके पुल बना रखा है। बताया जाता है कि इसी पुल के नीचे कंडवा नदी में मगरमच्छ मौजूद था। उसने पैर पकड़कर श्याम प्यारे को खींच लिया। शोर सुनकर गांववाले दौड़े लेकिन नदी का उफान देखकर कोई पानी में उतरने की हिम्मत नहीं कर सका। सूचना वन विभाग और पुलिस को दी गई। स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी ...