लखीमपुरखीरी, मई 21 -- बम्हनपुर। खीरी में बुधवार सुबह तेज आंधी में एक मकान की पक्की दीवार भरभराकर गिर गई। इस दीवार के सहारे टिके छप्पर के नीचे सो रहे एक ही परिवार के पांच लोग दब गए। सभी घायलों को निकालकर निघासन सीएससी पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान पिता और पुत्री की मौत हो गई। अन्य तीन घायलों का इलाज जारी है। यह हादसा मझगई थाना क्षेत्र के पतिया फॉर्म पर हुआ। बताया जाता है कि मंगलवार देर रात आई आंधी के दौरान परिवार के लोग एक ही चारपाई पर छप्पर के नीचे चले गए। यह छप्पर पक्की लेकिन कमजोर दीवार पर टिका हुआ था। बुधवार सुबह तेज आंधी में यह दीवार धराशाई हो गई और परिवार के पांचों लोग इसके नीचे दब गए। मझगई एसएचओ राजू राव ने बताया कि घायलों को निघासन सीएससी पहुंचाया गया, जहां 45 वर्षीय रक्षपाल सिंह और उसकी 10 वर्षीय बेटी रमनदीप की इलाज के दौरान मौ...