लखीमपुरखीरी, सितम्बर 5 -- खीरी टाउन। गुमशुदा बालक की सकुशल बरामदगी में चलाए जा रहे 'आपरेशन मुस्कान के तहत खीरी थाना प्रभारी के नेतृत्व में पन्द्रह वर्षीय गुमशुदा बालक अंकुश उर्फ छोटू को सकुशल बरामद कर उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया है। ओमकार पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी ग्राम कारीपोखर ने पुत्र अंकुश उर्फ छोटू के लापता होने की तहरीर दी थी। खीरी पुलिस ने बताया कि काफी कोशिशों के बाद गुमशुदा अंकुश उर्फ छोटू को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...