गंगापार, अगस्त 11 -- तहसील कोरांव में सोमवार को थाना प्रभारी खीरी कृष्ण मोहन सिंह और सब इंस्पेक्टर प्रीती रावत द्वारा पिछले बुधवार को अधिवक्ता के साथ लेड़ियारी चौकी पर की गई अभद्रता तूल पकड़ती जा रही है। सोमवार को तहसील में लामबंद अधिवक्ताओं ने पुलिस विरोधी नारेबाजी करते हुए अदालतों को बंद करा दिया। आगे एकजुट अधिवक्ताओं ने कहा कि जब तक थाना प्रभारी के साथ सब इंस्पेक्टर प्रीती रावत तहसील आकर अपनी गलती का एहसास करते हुए पीड़ित अधिवक्ता से माफी नहीं मांगते पुलिस विरोधी नारेबाजी के साथ अदालती कार्य का विरोध आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामबहादुर सिंह, मंत्री लक्ष्मीकांत शुक्ल के साथ बाल गोविन्द पाण्डेय, उमाकांत तिवारी, कैलाश नाथ सिंह, शेखर द्विवेदी, सर्वेश पाण्डेय, रवि प्रकाश तिवारी, यादवेंद्र अहीर समेत दर्जनों की संख्य...