लखीमपुरखीरी, अगस्त 8 -- बाढ़ के हालातों के बीच प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल खुद राहत सामग्री लेकर ग्रामीणों के बीच पहुंचे। स्पर्श राजकीय दृष्टि बाधित बालिका इंटर कॉलेज, जगसड़ में आयोजित कार्यक्रम में जब 700 परिवारों को राशन किट सौंपी। प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार व प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी बाढ़ को लेकर अत्यन्त संवेदनशील हैं। उन्होंने मौजूद ग्रामवासियों को आश्वस्त किया कि आपदा के दौरान प्रदेश सरकार, शासन व प्रशासन आपके साथ है। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर केंद्र व प्रदेश सरकार आमजन के लिए अनेकों विकासपरक एवं जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास कर रही है। विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि बाढ़ राहत और बचाव कार्यों को लेकर सरकार पूरी तरह संवेदनशील ह...