लखीमपुरखीरी, जून 23 -- लखीमपुर, संवाददाता। जिले में रोडवेज के दो डिपो में अब महिला परिचालक जिम्मेदारी संभाल रही है। दोनों डिपो में 25 नयी संविदा महिला परिचालक जिम्मा संभालेगी। इसमें नौ महिला परिचालको ने ड्यूटी भी शुरू कर दी है। लखीमपुर डिपो में नौ महिला संविदा परिचालक तैनात होनी है। इनमें दो ने ड्यूटी ज्वाइन कर ली है। वही तीन महिला परिचालक अपनी ज्वाइनिंग देने पहुंची। गोला डिपो में 16 महिला संविदा परिचालक तैनात होगी। इसमें सात ने ड्यूटी ज्वाइन कर ली है। इन सभी को भर्ती कराने के बाद प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद इनको बसों पर ड्यूटी करने भी भेजा जा रहा है। इससे पहले गोला डिपो में कोई भी महिला संविदा परिचालक तैनात नहीं हुई है। इनके ड्यूटी करने से यात्रियों को बेहतर यात्रा करने में सुगमता रहेगी। गोला डिपो में अभी 28 जून को संविदा चालक की भी भर्...