हरदोई, दिसम्बर 3 -- पिहानी। मंगलवार को जेबीगंज रोड पर ऑटो चालक को गहनों से भरा मिला लेडीज पर्स लखीमपुर खीरी जिले के उचौलिया थाना क्षेत्र के मठवाल देवता गांव निवासी बबिता देवी का था। वह कोड़रा गांव से अपने घर वापस जा रही थी। रास्ते में उसका पर्स गिर गया था। महिला ने खोजबीन के बाद भी कोई जानकारी न मिलने पर मंगलवार की देर शाम कोतवाली पहुंचकर इसकी सूचना दी जहां पर उसे पहचान कराते हुए उसका पर्स इंस्पेक्टर छोटेलाल ने महिला को सौंपा। जिसमें एक सोने का हार, एक जोड़ी कान के झाला, एक मांग टीका, एक नथुनी और नौ सौ रुपए नगद रखे थे। गहनों से भरा बैग सकुशल मिल जाने पर महिला ने सभी का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...