नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- सिंगाही (लखीमपुर), संवाददाता। संदिग्ध आतंकी गतिविधियों के चलते खीरी के सिंगाही के सुहेल की गिरफ्तारी के छह दिन बाद शनिवार दोपहर गुजरात एटीएस की एक टीम उसके घर पहुंची। टीम ने सुहेल के परिजनों से करीब सवा घंटे तक पूछताछ की। एटीएस की टीम ने सभी के मोबाइल चेक किए और रिश्तेदारों के बारे में जानकारी जुटाई। टीम ने सुहेल के मुजफ्फरनगर जाने से लेकर गुजरात कनेक्शन पर विस्तार से पूछताछ की। इसके बाद धार्मिक नारा लिखा कपड़ा लेकर गुजरात एटीएस की टीम वापस लौट गई। इस दौरान पुलिस और मीडिया को सुहेल के घर से दूर रखा गया। सुहेल को संदिग्ध आतंकी होने के आरोप में पिछले रविवार को गुजरात में गिरफ्तार किया गया था। तभी से कहा जा रहा था कि गुजरात एटीएस की टीम कभी भी सुहेल के घर आ सकती है। सुहेल के करीबी रिश्तेदारों की जानकारी भी जुटाई। घर म...