लखीमपुरखीरी, फरवरी 12 -- गोला गोकर्णनाथ। खीरी जिले के साहित्यकारों ने कपिलश फाउंडेशन की ओर से साहित्य अकादमी जैसे पुरस्कारों से पुरस्कृत और काशी का अस्सी के लेखक उपन्यासकार काशीनाथ सिंह को वाराणी जाकर आजीवन उपलब्धि सम्मान से विभूषित किया। 88 वर्षीय काशीनाथ सिंह ने उम्र के इस पड़ाव पर लेखन कार्य छोड़ दिया है और आमतौर पर लोगों से मिलना जुलना बंद कर दिया है पर उन्होंने अध्यक्ष शिप्रा खरे के निवेदन को स्वीकार कर सम्मान ग्रहण किया। साहित्यकार के सम्मान के बाद प्रसिद्ध कवियत्री शिप्रा खरे ने एक बहुत ही मार्मिक गीत सुनाया जिसकी उन्होंने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने व्यंग्यकार श्रीकांत तिवारी कांत, कैप्टन अभय आनंद की कविताएं भी सुनीं और उन्हें सराहा। इस अवसर पर काशीनाथ सिंह ने कपिलश फाउंडेशन द्वारा साहित्य के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों औ...