लखीमपुर, नवम्बर 17 -- संदिग्ध आतंकी गतिविधियों में गिरफ्तार किए गए खीरी के सिंगाही कस्बे के सुहेल के घर से शुक्रवार को गुजरात एटीएस एक काला कपड़ा बरामद कर ले गई थी। इस कपड़े पर कोई धार्मिक लाइन लिखी थी। इस कपड़े के बारे में चर्चा है कि यह आईएसआईएस का झंडा था। हालांकि पुलिस के स्तर से इसकी कोई पुष्टि नहीं है। सिंगाही कस्बे के वार्ड नंबर एक में रहने वाले सुहेल को संदिग्ध आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गुजरात में गिरफ्तार किया गया था। शनिवार को गुजरात एटीएस की छह सदस्यीय टीम खीरी पहुंची थी। टीम ने सुहेल के घरवालों से पूछताछ की थी और उसके घर को खंगाला था। एटीएस की टीम ने घर के मोबाइलों की भी जांच की थी। सुहेल के करीबी रिश्तेदारों की जानकारी भी हासिल की थी। घर में एटीएस को एक काला कपड़ा मिला, जिस पर धार्मिक लाइन लिखी हुई थी। टीम उ...