लखीमपुरखीरी, नवम्बर 10 -- खीरी जिले के धौरहरा कस्बे में रहने वाले पैरा क्रिकेटर विक्रम नाग का चयन अन्तर्राष्ट्रीय पैरा टीम में बतौर उपकप्तान हुआ है। इससे पहले विक्रम नाग उत्तर प्रदेश पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके हैं। विक्रम नाग के अन्तर्राष्ट्रीय पैरा क्रिकेट टीम में चयन होने पर परिवार, धौरहरा कस्बे के लोगों ने बधाई दी है। धौरहरा नगर पंचायत के मोहल्ला सर्वोदय नगर में रहने वाले युवा पैरा क्रिकेटर ब्रिक्रम नाग का चयन अन्तर्राष्ट्रीय पैरा क्रिकेट टीम में उपकप्तान के तौर पर किया गया है। श्रीलंका में होने तीन टी-20 सीरीज 13 नवम्बर से होनी है। इस टी-20 सीरीज में बतौर उप कप्तान चयनित किए गए विक्रम नाग ने बताया कि श्रीलंका के स्काई ग्राउंड पर 13 से 17 नवम्बर के बीच मैच होगा। इस मैच में भाग लेने के लिए भारतीय पैरा टीम के साथ वह 12 नवम्बर को ...