लखीमपुरखीरी, सितम्बर 17 -- हरियाणा में काम करने गए खीरी जिले के एक युवक की रविवार रात को पेचकस मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मंगलवार को युवक का शव गांव लाया गया। युवक की हत्या से परिवार और गांव के लोग सदमे में हैं। नीमगांव थाना क्षेत्र के भरेहटा गांव के ओमप्रकाश सिंह का 28 वर्षीय बेटा राजकुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह एक साल से अपनी पत्नी पारुल सिंह की साथ हरियाणा में रहता था। वह झज्जर जिले के बहादुरगढ़ के गांव रोहद में बाला जी इण्डियन पेट्रोल पम्प पर सेल्समैन का काम करता था। पत्नी पारुल सिंह ने बताया कि उसके पति रिंकू सिंह रविवार रात में पेट्रोल पम्प पर ड्यूटी करने गये थे। सोमवार सुबह पेट्रोल पंप मैनेजर ने फोन करके बताया कि आपके पति को काफी चोटे आयी है। जब वहां जाकर देखा तो उनको बहुत खून बह रहा था। राजकुमार का शव पेट्रोल पंप के बगल में पड़ा...