शाहजहांपुर, नवम्बर 18 -- खुटार, संवाददाता। मंगलवार सुबह खुटार कस्बे से सटे रसवां कला क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब खाली पड़े एक प्लॉट की झाड़ियों में स्थानीय लोगों को एक युवक का शव संदिग्ध हालात में पड़ा दिखाई दिया। सूचना पाकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए और तुरंत पुलिस को खबर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने झाड़ियों में फंसे शव को बाहर निकलवाया और पहचान की प्रक्रिया शुरू की। युवक की शर्ट की जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान जनपद लखीमपुर खीरी के थाना मैलानी क्षेत्र के गांव खैरताली निवासी उत्तम कुमार (36) पुत्र नेवालाल के रूप में हुई। पुलिस ने तत्काल मैलानी थाना पुलिस को सूचना भेजी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस मृतक के गांव पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मृतक के पिता नेवालाल और भाई राम सिंह खुटार पहुंचे...