लखीमपुरखीरी, मई 12 -- लखीमपुर। गुरुनानक स्पोर्ट्स एकडमी में प्रशिक्षण ले रहे छात्र सिद्धार्थ तिवारी का चयन स्पोर्ट्स कालेज के लिए हो गया। निशुल्क हॉकी ट्रेनिंग देने वाली इस एकेडमी ने छात्र को सम्मानित किया और उसके बेहतर भविष्य की कामना की। गुरुनानक स्पोर्ट्स एकडमी के अंतर्गत हॉकी का निशुल्क प्रशिक्षण देकर कई जनपद स्तरीय और एक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता कराने वाली एकडमी की कोच व सचिव तृप्ति अवस्थी ने बताया कि सिद्धार्थ तिवारी एसआर विद्या मंदिर का छात्र है। सिद्धार्थ ने स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए चयनित होकर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। इस चयन के बाद सिद्धार्थ तिवारी के ऊपर होने वाले पूरे खर्च को सरकार के द्वारा वहन किया जाएगा। तृप्ति अवस्थी ने उन सभी सहयोगी साथियों का आभार व्यक्त किया जो हर स्थिति में साथ खड़े रहे। बिना आर्थिक सहयोग के बिना नि:शु...