लखीमपुरखीरी, सितम्बर 16 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। बरेली के एक स्पोर्ट्स स्टेडियम में 13-14 सितम्बर को आयोजित 20वीं सीनियर महिला व पुरुष राज्य स्तरीय सेपकटाकरा चैंपियनशिप में लखीमपुर खीरी की महिला टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया, जबकि पुरुष टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड राज्यपाल संतोष गंगवार ने विजेता खिलाड़ियों को पदक व पुरस्कार प्रदान किए। गोला छोटी काशी स्पोर्ट्स सेपकटाकरा एसोसिएशन के जिला सचिव एवं प्रदेश के संयुक्त सचिव पूर्व आईटीबीपी तान सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में सेपकटाकरा खेल की नींव 1986 में स्व. डॉ. एसएम सीरिया ने बरेली कॉलेज मैदान से रखी थी। उन्हीं के प्रयासों से बरेली साईं सेंटर में प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना हुई। अब प्रदेश के लगभग सभी जिलों, सरकारी स्कूलों और पुलिस ...