शाहजहांपुर, फरवरी 2 -- जिला लखीमपुर खीरी की रहने वाली किशोरी की जिला शाहजहांपुर मेडिकल कालेज में मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुए किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बता दें कि जिला लखीमपुर खीरी के थाना सदर क्षेत्र की रहने वाली अंशिका की उम्र तकरीबन 14 साल थी। बताया जा रहा है कि करीब एक माह पूर्व घर में रखी एक्सपाइरी खांसी की दवा पी ली थी। जिससे उसकी तबियत बिगड़ी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। काफी दिन उसका लखनऊ में उपचार चला। हालत में सुधार न होने पर परिजन उसे लेकर शाहजहांपुर मेडिकल कालेज लेकर आए। जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगाया। किशोरी की मौत को लेकर वह कोई बात करने की स्थिति में नहीं थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...