लखीमपुरखीरी, जनवरी 5 -- लखीमपुर। खीरी जिले का शातिर बदमाश तालिब उर्फ आजम खां को सोमवार सुबह सुल्तानपुर जिले में पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया। इस बदमाश पर खीरी जिले में छात्रा से गैंग रेप समेत 17 मुकदमे दर्ज थे। वह थाना गोला का गैंगस्टर था। नशीले पदार्थों की तस्करी और पशु चोरी गैंग में भी उसकी सक्रियता थी। खीरी पुलिस को गैंगरेप के मामले में उसकी तलाश थी। फरार बदमाश पर 25 दिसंबर को एक लाख का इनाम घोषित किया गया था। बदमाश आजम सुल्तानपुर जिले के लंबुआ थाना क्षेत्र में जौनपुर बाईपास के पास सुबह घेर लिया गया। लिया। पुलिस की तालिब के साथ मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में तालिब को दो गोलियां लगी और वह लहूलुहान होकर गिर गया। उसे आनन फानन पास के अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। तालिब के पास से एक पिस्तौल और एक तमंचा बरामद हुआ ह...