शाहजहांपुर, अप्रैल 12 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। यूपी के 18 जिलों के 23 राजकीय इंटर कालेजों में खेलकूद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इंडोर मिनी स्टेडियम बनाए जाएंगे। इसके लिए सरकार ने 113.16 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। इसमें पहले चरण के लिए प्रत्येक कालेज में इंडोर मिनी स्टेडियम के निर्माध के लिए 4.92-4.92 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने संबंधित जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को प्रत्येक विद्यालय के लिए धनराशि जारी भी कर दी है। बरेली, सुल्तानपुर, अमेठी, मेरठ और फतेहपुर के दो-दो स्कूलों में मिनी स्टेडियम बनेंगे, जबकि प्रयागराज समेत अन्य जिलों में एक-एक स्कूल को चुना गया है। बरेली में पीएमश्री जीआईसी और जीजीआईसी, सुल्तानपुर में जीआईसी और राजकीय अभिनव विद्यालय टिकरीपन्ना, अमेठी में जीआईसी टी...