नई दिल्ली, अगस्त 5 -- उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में खीरगंगा नदी में अचानक आई बाढ़ ने जनजीवन तहस-नहस कर दिया है। बादल फटने की इस घटना में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है और कई घर व होटल तबाह हो चुके हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। आपदा पर पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने गहरा दुख जताया है और उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी से घटना की जानकारी ली है। सीएम धामी ने बताया कि घटनास्थल में पल-पल की जानकारी ली जा रही है। एक महीना पहले भी उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद तबाही में 2 लोगों की मौत हो गई थी और 7 लोग अब भी लापता हैं। खीरगंगा नदी, जिसने पिछले दो महीनों उत्तरकाशी में इतनी तबाही मचाई है, वो हिमाचल के लिए पर्यटन का आधार है, किसी वरदान से कम नहीं। खीरगंगा केवल एक नदी नहीं है, बल्कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले मे...