बलरामपुर, जून 26 -- बलरामपुर, संवाददाता। सदर शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय हरबंशपुर में अज्ञात लोगों ने स्कूल की खिड़की तोड़कर प्रोजेक्टर को क्षतिग्रस्त कर दिया है। घटना की सूचना प्रधानाध्यापिका ने प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली एवं सदर शिक्षा क्षेत्र के खंड शिक्षाधिकारी राम कुमार को दी है। कंपोजिट विद्यालय हरबंशपुर की प्रधानाध्यापिका राम किशोरी ने नगर कोतवाली में अज्ञात के विरुद्ध तहरीर देकर विद्यालय में बीते 23 जून की रात में स्कूल की खिड़की पीछे से तोड़कर प्रोजेक्टर एवं पैनल को तोड़ने की शिकायत की। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली से अपील किया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करें। ताकि विद्यालय में लगे प्रोजेक्टर को क्षतिग्रस्त करने वालों का पता चल सके एवं क्षतिपूर्ति की जा सके। इस संबंध में सदर खंड शिक्षाधिकारी रामकुमार ने बताया ...