गिरडीह, जुलाई 20 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के कोसोगोन्दोदिघी गांव में शुक्रवार रात चोरों ने रॉबिन बरनवाल के दुकान की खिड़की का ग्रिल तोड़ कर हजारों रुपये की संपत्ति चोरी कर ले गये। घटना की सूचना के बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों में शनिवार को मायूसी छा गई। इस संबंध में पीड़ित दुकानदार रोबिन बरनवाल ने बताया कि रोज की तरह वे शुक्रवार रात में दुकान बंद करने के बाद सोने के लिए घर चले गए। शनिवार सुबह में दुकान खोलने के बाद घटना की जानकारी हुई। बताया कि चोरों ने दुकान की खिड़की का ग्रिल तोड़ कर वहां रखा हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, साउंड सिस्टम, एक जार डालडा, एक बोरा चप्पल, झाड़ू आदि सामान चोरी कर ले गये। इस सम्बन्ध में देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया कि चोरी की घटना हुई है। चोरी गये कुछ सामान बरामद कर लिया ग...