मुजफ्फरपुर, जून 21 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी पोखरिया निवासी निशांत कुमार के घर की खिड़की का ग्रिल उखाड़कर चोरों ने 15 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली। घटना 19 जून की देर रात की है। इस संबंध में पीड़ित गृहस्वामी ने काजी मोहम्मदपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें अज्ञात पर चोरी की घटना को अंजाम देने का शक जताया है। मामले में थानेदार जय प्रकाश सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर चोरों की पहचान के लिए कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित ने आवेदन में बताया है कि चोरों ने कमरे की खिड़की के ग्रिल को उखाड़ कर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद कमरे को अंदर से बंद कर अलमारी में रखे गए सारे गहने, कैश 85 सौ रुपये, कपड़े और कीमती सामान समेत कई महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी कर लिया। वे लोग दूसरे कमरे में सो रहे थे...