मिर्जापुर, नवम्बर 23 -- मड़िहान, मिर्जापुर l थाना क्षेत्र के मड़िहान गांव के मजरा पहड़ी पर शनिवार की रात घर के पीछे लगी खिड़की काटकर कमरे में घुसे चोरों ने 50 हजार नकद समेत दस लाख रुपए मूल्य के जेवरात पार कर दिया l पीड़ित की सुचना पर पहुंची पीआरबी पुलिस जांच कर वापस लौट गई lगांव निवासी जमुना यादव ने बताया कि शनिवार को रात परिवार के लोग खाना खाने के बाद अपने-अपने कमरे में सोने चले गए l खुद जमुना घर के दरवाजे पर कमरे में सो रहे थे l रात घर के पीछे खिड़की में लगे लोहे के छड़ को काटकर चोर कमरे में दाखिल हुए l बगल के कमरे सो रही महिलाओं के दरवाजे में बाहर से कुंडी लगा दिया l दूसरे कमरे में रखे बक्सा व आलमारी का तला तोड़कर उसमें से धान बेचने का 50 हजार नकदी, 5 सोने का का कंगन, 6 अंगूठी, 3 मंगलसूत्र, 4 लाकेट, 2 सिकड़ी, 3 नथिया, 2 मांगटिका, 2 झुमका, 1 ह...