मेरठ, जनवरी 7 -- सरूरपुर। नगर पंचायत खिवाई में प्रस्तावित स्टेडियम का निर्माण कार्य लंबे समय से शुरू नहीं होने के कारण स्थानीय नागरिकों, खिलाड़ियों और छात्र-छात्राओं में आक्रोश है। बोर्ड बैठक में करोड़ों रुपये की धनराशि स्वीकृत होने के बावजूद निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से लोगों में रोष है। इसी मुद्दे को लेकर मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ताओं, खिलाड़ियों और छात्रों ने अधिशासी अधिकारी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष खिवाई के नाम एक ज्ञापन सौंपते हुए शीघ्र स्टेडियम निर्माण की मांग की। कहा कि बजट स्वीकृत होने के बाद भी अब तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। खिलाड़ियों ने बताया कि अभ्यास के लिए समुचित मैदान और सुविधाएं न मिलने के कारण उनकी तैयारियां बाधित हो रही हैं। इस अवसर पर एडवोकेट मूसा चौधरी, गुलसनव्वर, अमजद खान, डॉ शाहरुख ख...