मेरठ, जनवरी 29 -- सरूरपुर। सरूरपुर थाना क्षेत्र के मेरठ-बड़ौत रोड पर कस्बा खिवाई के पास बुधवार देर शाम को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पेट्रोल-डीजल से लदा एक टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने नाले में जा गिरा। टैंकर में करीब 12 हजार लीटर ईंधन भरा हुआ था। राहत की बात यह रही कि दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आई, हालांकि सड़क पर काफी देर तक आवागमन प्रभावित रहा। जानकारी के मुताबिक टैंकर परतापुर स्थित वेदव्यासपुरी डिपो से ईंधन लेकर बागपत की ओर जा रहा था। चालक कमल सिंह ने बताया कि खिवाई कस्बे में पंजाब नेशनल बैंक के सामने सड़क पर पानी भरा हुआ था। इसी दौरान टैंकर का एक पहिया फिसलकर कच्चे हिस्से में चला गया। जिससे वाहन संतुलन खो बैठा और नाले में पलट गया। हादसे के बाद ईंधन रिसाव की आशंका से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही सरूरप...