मेरठ, नवम्बर 24 -- मेरठ/सरूरपुर। सरूरपुर क्षेत्र के कस्बा खिवाई में उस समय हड़कंप मच गया जब शादी समारोह वाले घर में चेकिंग के लिए बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर पहुंच गए। आरोप है कि परिजनों ने घर में बंद कर उनके साथ मारपीट कर दी। सीसीटीवी में कैद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। जई ने कस्बा निवासी तीन लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी। वहीं, कस्बे के लोगों ने जूनियर इंजीनियर पर सामाजिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के घर में साजिश के तहत समाज में लज्जित करने के इरादे से चेकिंग के लिए जेई पहुंचे थे। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। रविवार को बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर रविंद्र कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह क्षेत्र में नियमित चेकिंग के दौरान एक मकान पर पहुंचे थे। इस दौरान घर में मौजूद पिता-...