मेरठ, अक्टूबर 4 -- सरूरपुर के कस्बा खिवाई में शुक्रवार को इंस्ट्राग्राम पर कुछ बच्चों ने कस्बे में जुमे की नमाज के बाद जुलूस निकालने की सूचना पोस्ट कर दी। इस पर थाना पुलिस आनन-फानन में खिवाई पहुंच गई और जानकारी जुटाते हुए पोस्ट को हटवाया। जांच में पता चला कि यह एकाउंट नाबालिग का है। पुलिस ने एकाउंट डिलीट कराते हुए परिजनों को चेतावनी दी। बाद में पुलिस ने शांति की अपील करते हुए कस्बे में फ्लैग मार्च किया। कस्बा खिवाई में इंस्ट्राग्राम पर एक मैसेज तेजी से वायरल हुआ। इसमें जुमे की नमाज के बाद कस्बे में जुलूस निकालने की बात कही गई थी। इसे सोशल मीडिया से कुछ मिनट बाद ही हटा दिया गया। इसका पता लगते ही सीओ सरधना आशुतोष कुमार, सरूरपुर थाना प्रभारी अजय शुक्ला आननफानन में कस्बा खिवाई पहुंचे। जांच में इंस्टाग्राम अकांउट एक नाबालिग बच्चे का निकला। पुल...