मेरठ, अगस्त 29 -- सरूरपुर। थाना सरूरपुर क्षेत्र के कस्बा खिवाई में बीते दिनों चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से चोरी की लाखों की नकदी बरामद की। पूछताछ के बाद आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया। 4 मई को कस्बा खिवाई में फातिमा पत्नी जमील के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी महिला के घर में रखे सोने व चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए थे। पीड़िता ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि घटना के बाद से पुलिस टीम आरोपियों की पहचान में जुटी हुई थी। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खगालते हुए आरोपियों की पहचान कर ली थी। पुलिस ने गुरुवार को आरोपियों जाऊल पुत्र इस्तेकार व इरफान उर्फ कोटू पुत्र इकबाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपि...