मेरठ, दिसम्बर 29 -- सरूरपुर। कस्बा खिवाई में रविवार को कांग्रेस कार्यालय पर पार्टी का 140वां स्थापना दिवस रविवार को धूमधाम से मनाया गया। कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पार्टी की नीतियों और विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष चौधरी राहुल जड़ोदिया रहे। अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष मुरसलीन चौहान ने की। चौधरी राहुल जड़ोदिया ने कहा कि कांग्रेस ने देश की आजादी से लेकर लोकतंत्र की मजबूती में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और आमजन की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने का आह्वान किया। ब्लॉक अध्यक्ष मुरसलीन चौहान ने कहा कि कांग्रेस हमेशा गरीब, किसान, मजदूर और युवाओं की आवाज रही है। आने वाले समय में संगठन को और अधिक सक्रिय किया जाएगा। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष खिवाई रई...