मेरठ, नवम्बर 13 -- एसटीएफ मेरठ व मुरादाबाद की संयुक्त कार्रवाई के दौरान मुठभेड़ में मारे गए 50 हजार के ईनामी दीनू उर्फ चिन्नू निवासी खिवाई का शव मंगलवार रात कस्बे में पहुंचा। शव को कस्बे के लोगों व परिवार के लोगों ने सुपुर्द ए खाक कर दिया। इस दौरान परिवार का बड़ा बयान सामने आया है। दीनू के बड़े भाई ने साफ कहा कि उन्होंने उससे पांच साल पहले ही सभी संबंध तोड़ लिए थे और अब उनका उससे कोई लेना-देना नहीं है। यहां तक कि परिजनों को उसकी पत्नी तक की जानकारी नहीं है। दीनू उर्फ चुन्नी के बड़े भाई फजरू ने मीडिया से बातचीत में बताया कि दीनू कई वर्षों से घर-परिवार से अलग रह रहा था। उनका आपस में कोई संपर्क नहीं था। कहा कि हमारा उससे कोई संबंध नहीं है, न ही हमें उसकी किसी आपराधिक गतिविधि की जानकारी थी। परिवार के लोगों ने पांच साल पहले ही उससे सभी रिश्ते-...