पीलीभीत, जून 9 -- मेले में भोपा बजाने का आरोप लगाते हुए तीन लोगों ने पीड़ित के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। बीसलपुर थाना क्षेत्र के गांव ढकवारा निवासी नरवेश पुत्र विष्णु दयाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि वह पांच जून को दियोरिया कोतवाली के गांव दियोकलिया में मेला देखने आया था। मेले में बच्चे भोपा बजा रहे थे। इसी बीच दियोकलिया निवासी विनोद, अरविंद, पप्पू पुत्र रामभरोसे ने भोपा बजाने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौच करने लगे। विरोध करने पर मारपीट की शोर शराबा सुनकर मेले में मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया। तभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...