हरिद्वार, जून 5 -- सोशल मीडिया पर स्टाइल दिखाने के चक्कर में एक युवक को खिलौना पिस्तौल के साथ वीडियो बनाना भारी पड़ गया। खड़खड़ी पुलिस ने चौकी पर बुलाकर युवक का पुलिस एक्ट में चालान किया। साथ ही भविष्य में ऐसी गलती नहीं दोहराने की सख्त चेतावनी दी। पुलिस के अनुसार रानीपुर विस्थापित कॉलोनी निवासी राहुल कक्कड़, हाल श्मशान घाट रोड खड़खड़ी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो रील अपलोड की थी। इसमें वह हथियार जैसे दिखने वाले खिलौना पिस्तौल के साथ नजर आ रहा था। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...