निज संवाददाता, जनवरी 27 -- बिहार के गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी से जुड़े एक संगठित गिरोह का खुलासा किया है। थाईलैंड से हाइड्रोपोनिक वीड्स (प्रतिबंधित मादक पदार्थ) की भारी खेप लेकर आ रहे 5 यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। यह कार्रवाई थाई एयर एशिया की फ्लाइट संख्या एफडी-122 से डॉन मुआंग (थाईलैंड) से दोपहर करीब 12:30 बजे गया पहुंचे यात्रियों के सामान की जांच के दौरान की गई। बरामद ड्रग्स की कीमत करीब 25 करोड़ रुपये बताई जा रही है। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार एक्स-बीआईएस मशीन से स्क्रीनिंग के दौरान यात्रियों के बैग में असामान्य आकृतियां दिखाई दीं। इससे अधिकारियों को संदेह हुआ। इसके बाद पांचों यात्रियों के कुल 12 बैग को अलग कर भौतिक जांच की ग...