गढ़वा, नवम्बर 13 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। स्मार्ट फोन के बढ़ते प्रचलन ने भले ही दुनियाभर की सूचनाएं व तकनीक लोगों की मुट्ठी में भर दी हो लेकिन उससे नुकसान भी पहुंच रहा है। स्मार्टफोन की लत लोगों पर इस कदर हावी हो रही है कि स्मार्टफोन से दूर रहना एक पल भी गंवारा नहीं है। खास कर छोटे बच्चों में यह नशा अब बढ़ता ही जा रहा है। बच्चों का सुनहरा बचपन भटक कर स्मार्टफोन के सतरंगी स्क्रीन तक सिमट कर रह गया है। इसके कारण बचपन की शरारतें, खेल और क्रिएटिविटी गुम होती जा रही है। उसका असर खिलौना के कारोबार पर भी पड़ रहा। खिलौना का कारोबार पर सिमट गया है। बच्चे खिलौने और खेल से दूर हो रहे हैं। उससे कई तरह की स्वास्थ्य समस्या का भी उन्हें खतरा होता है। समय के साथ खेल और मैदान से बचपन दूर हो रहा है। स्मार्टफोन की लत ने बच्चों को खेल और मैदान से काफी दूर कर दिया ...