जामताड़ा, जुलाई 25 -- जामताड़ा,प्रतिनिधि। गोविंदपुर -साहिबगंज स्टेट हाईवे सड़क पर थाना क्षेत्रन्तर्गत शुक्रवार को बाईपास सड़क के समीप खिलौना से भरा मिनी ट्रक पलट गया। इस हादसे में मिनी ट्रक चालक को मामूली चोट आयी है। हालांकि, इस हादसे में ट्रक चालक को किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई और वह बाल-बाल बच गया। ट्रक (नंबर डब्लूबी 11 एफ 7480) बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर गश्ती कर रही पुलिस टीम पहुंच गई। बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। बताया गया कि यह ट्रक देवघर में आयोजित श्रावणी मेले में खिलौने बेचने जा रहा था। चालक के सुरक्षित होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...