लखनऊ, मई 3 -- लखनऊ, संवाददाता हुसड़िया चौराहे के पास शनिवार को काली सफारी पहन कर टहल रहे युवक ने पटरी व्यापारी को पिस्टल दिखा कर धमकाते हुए रंगदारी मांगी। खुद को कमाण्डो बताने वाले युवक की हरकतें संदिग्ध लगने पर दुकानदारों ने ही पुलिस को सूचना दी थी। सिपाहियों ने संदिग्ध को दबोच कर पूछताछ करना शुरू किया। पता चला कि रुपये वसूलने के लिए मजदूर ने खिलौना पिस्टल खरीदी थी। जिसे दिखा कर पटरी दुकानदारों को धमका रहा था। नकली पिस्टल के साथ वॉकी टॉकी भी इंस्पेक्टर गोमतीनगर राजेश त्रिपाठी के मुताबिक ब्लैक कैट कमाण्डो होने का दावा करते हुए युवक ने पिस्टल दिखाते पटरी दुकानदारों से रुपये मांगे थे, जिसे लेकर हंगामा हुआ। दुकानदारों के एकजुट होने पर आरोपित युवक वहां से भाग निकला। इस बीच दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी। छानबीन करने पर आरोपित पुलिस को एक चाय...