गुड़गांव, अप्रैल 30 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। महिला को ओएलएक्स पर अपने बच्चे का खिलौना बेचने के लिए विज्ञापन डालना महंगा पड़ गया। जालसाज ने महिला से खिलौना खरीदने के नाम पर ठगी कर डाली। पुलिस ने महिला की शिकायत पर साइबर थाना पूर्व में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-47 निवासी नमिषा चड्ढा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 28 मार्च को बेटी के बेबी बाउंसर खिलौने को बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन डाला था। विज्ञापन डालने के बाद उनसे एक युवक ने संपर्क किया। उसने बताया कि उनकी खिलौनो के सामान का स्टोर है और वह उस खिलौने को खरीदना चाहते हैं। उसके बाद आरोपी ने ऑनलाइन रुपये भेजने के नाम पर महिला से कई बार में साढ़े चार लाख रुपये ठग लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...