बेगुसराय, सितम्बर 22 -- बेगूसराय। कॉलेज ऑफ एजुकेशन विक्रमपुर में बीएड एवं डीएलएड के प्रशिक्षुओं के बीच सॉफ्ट खिलौना कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका नेतृत्व कला शिक्षिका डॉ. नविता कुमारी ने किया। प्रशिक्षुओं ने विभिन्न तरह के फर जैसे लम्बा फर, मिडियम फर, छोटा फर एवं फेल्ट, कारपेट कपड़ा से गणेश जी, मछली, कुत्ता, तोता आदि बनाने का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दिव्यज्योति, द्वितीय स्थान पर शोभा कुमारी व तृतीय स्थान पर कोमल एवं पूजा कुमारी रही। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका में प्राध्यापक कुमार सौरभ, पप्पु कुमार एवं सत्यप्रकाश थे। प्राचार्य संतोष कुमार सिंह ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...