बहराइच, मई 10 -- बहराइच, संवाददाता। स्थानीय साहित्यिक संस्था बज्मे नूरे अदब के तत्वावधान में एक भव्य तरही काव्य गोष्ठी का आयोजन नगर में किया गया। जनपद के कवियों ने भाग लेकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ शायर एम. रशीद ने की तथा गोष्ठी का संचालन शायर राशिद राही ने किया। इस विशेष गोष्ठी में सभी कवियों को पूर्वनिर्धारित पंक्ति खिले हैं यादों के ताज़ा गुलाब आंगन में पर आधारित रचना प्रस्तुत करनी थी। कवियों ने इस पंक्ति को आधार बनाकर स्मृतियों, संवेदनाओं और जीवन की विविध अनुभूतियों को अपनी कविताओं में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ बज़्मे नूरे अदब के अध्यक्ष एवं भाजपा उपाध्यक्ष जावेद जाफरी द्वारा जनपद के वरिष्ठ पत्रकार ताहिर हुसैन और परवेज़ रिज़वी को निष्पक्ष पत्रकारिता हेतु मासिक पत्रकारिता सम्मान प्रदान कर कि...